Site icon Aditya News Network – Kekri News

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी, पार्किंग ठेका निरस्त करने के दिए निर्देश

केकड़ी: राजकीय जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

केकड़ी, 29 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम ने शुक्रवार को अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण से चिकित्साकर्मियों में खलबली मच गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्किंग ठेका निरस्त करने एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार करने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी पर गौतम खासे खफा नजर आए। उन्होंने कहा कि यहां गरीब लोग इलाज करवाने आते है। गरीब व जरूरतमंद रोगियों की सेवा करना सभी चिकित्साकर्मियों की नैतिक जिम्मेदारी है। इसमे किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं है।

दो नर्सिंग ऑफिसर को नोटिस देने के निर्देश नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण करते समय यहां का जिम्मा संभाल रहे दोनों नर्सिंग ऑफिसर्स मौके से अनुपस्थित मिले। इस पर गौतम ने अस्पताल के पीएमओ डॉ. गणपतराज पुरी को दोनों नर्सिंग ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नि:शुल्क दवा वितरण काउंटर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी ली तथा आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात की।
केकड़ी: निरीक्षण के दौरान रोगियों से बातचीत करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

रोगियों की पूछी कुशलक्षेम इस दौरान उन्होंने आउटडोर व इनडोर मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौतम ने कहा कि पूर्व की सरकार ने सिर्फ घोषणाओं पर ध्यान दिया, इसी कारण अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम है। भाजपा की वर्तमान सरकार व्यापक दृष्टिकोण के साथ अस्पतालों की दशा सुधारने का कार्य करेगी। इसका परिणाम जल्दी ही सामने आएगा।

Exit mobile version