Saturday, March 15, 2025
Homeविधिक सेवाविधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, विद्यालय की बालिकाओं को बताए मौलिक अधिकार

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, विद्यालय की बालिकाओं को बताए मौलिक अधिकार

केकड़ी, 4 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में 4 मार्च से 11 मार्च तक अन्तरराष्ट्रीय महिला सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को तालुका विधिक सेवा समिति, केकड़ी द्वारा राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश केकड़ी अम्बिका सोनी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या – 01 युवराज सिंह, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-02, केकड़ी कविता राणावत एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा ने विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के मौलिक अधिकार, पारिवारिक विधिक अधिकार आदि के संबंध में जानकारियां दी।

RELATED ARTICLES