केकड़ी, 7 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधिक माप विज्ञान की ओर से केकड़ी में बाट-माप सत्यापन शिविर शुरु किया गया है। विधिक माप विज्ञान अधिकारी भावना दयाल ने बताया कि तीनबत्ती चौराहा स्थित नेहरू धर्मशाला में यह शिविर 15 सितम्बर तक चलेगा। शिविर में कपड़ा, सब्जी, फल, किराणा, मनिहारी, सर्राफा, कृषि उपज मण्डी व्यापारी, हार्डवेयर, गैस एजेन्सी, पेट्रोल पंप, दूध डेयरी, हलवाई सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाट-माप का पुनःसत्यापन एवं मुद्रांकन किया जाएगा। बाट-माप का सत्यापन नहीं करवाने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 एवं राजस्थान विधिक माप विज्ञान प्रवर्तन नियम 2011 के तहत बाट, तराजू एवं नाप तौल के अन्य उपकरणों को जब्त कर अभियोग दर्ज किया जाएगा।
राजकीय अवकाश के दिन नहीं लगेगा शिविर यहां केकड़ी उपखण्ड क्षेत्र के व्यापारी बाट-माप का पुनःसत्यापन/मुद्रांकन करवा सकते है। राजकीय अवकाश के दिन शिविर नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाट, तराजू एवं नाप तौल के अन्य उपकरणों का सत्यापन कराने के लिए पुराने दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। बाट माप सत्यापन कार्य में रूपचन्द सत्यानी व झामन सत्यानी समेत विभाग के अन्य कार्मिक सहयोग कर रहे है।
विधिक माप विज्ञान विभाग ने लगाया शिविर, माप-तोल यंत्रों के सत्यापन का कार्य शुरु

केकड़ीः बाट माप आदि का सत्यापन करते विधिक माप विज्ञान विभाग के कर्मचारी।