Wednesday, March 12, 2025
Homeराजनीतिविभाजन की त्रासदी एक दुखद घटना, दिलों में आज भी उठती है...

विभाजन की त्रासदी एक दुखद घटना, दिलों में आज भी उठती है टीस

केकड़ी, 14 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा की ओर से रविवार को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। भाजपा नेता एवं विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम के जिला संयोजक राजेन्द्र विनायका ने बताया कि सुबह 11 बजे अजमेर रोड स्थित विनायक वाटिका के बाहर 14 अगस्त 1947 में हुए नरसंहार के संदर्भ में प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारम्भ छीतरमल जेतवाल, शांतिलाल विनायका, किशन लाल डसाणियां, बलराज मेहरचन्दानी, रामनिवास तेली, कन्हैयालाल जेतवाल, होनहार सिंह राठौड़, भूपेन्द्र सिंह शक्तावत, अनिल राठी आदि ने किया।

केकड़ीः विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस निकालते भाजपा कार्यकर्ता।

प्रत्येक भारतवंशी के मन में आज भी उठती है टीस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनायका ने कहा कि 14 अगस्त 1947 को भारत का बंटवारा हुआ। उस दौरान पाकिस्तान से भारत आने वाले हिन्दुओं का नरसंहार किया गया। जिसका दंश आज भी प्रत्येक भारतवंशी को कचोटता रहता है। इस मौके पर रामबाबू सागरिया, कन्हैयालाल विजयवर्गीय, धनराज जाट, राजेन्द्र चौधरी, रोहित जांगिड़, बंटी माली, सत्यनारायण माली, राज राजेश्वर व्यास, सुरेश सैन, रामप्रसाद रेगर, सुरेन्द्र जोशी, धनराज कच्छावा, राम अवतार सिखवाल, मिश्रीलाल डसाणियां, कैलाश चौधरी समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। दोपहर में जय जवान जय किसान स्मारक से मौन जुलूस निकाला गया। जो अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, बडपीपलेश्वर महादेव मंदिर होते हुए पुनः तीन बत्ती चौराहा पहुंच कर सम्पन्न हुआ।

RELATED ARTICLES