केकड़ी, 27 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अग्रवाल समाज चौरासी के तत्वावधान में रविवार को अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में दाम्पत्य जीवन के 50 साल पूर्ण कर चुके अग्रवाल समाज चौरासी के 359 दंपतियों का अग्र गौरव स्वर्ण जयंती महोत्सव विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया। स्वर्ण महोत्सव में दांपत्य जीवन के 50 साल व्यतीत करने के बाद समाज व परिवार के लोगों के साथ अपनी शादी की गोल्डन जुबली मनाने पर पुरानी यादें ताजा हो गई।
भव्य शोभायात्रा ने बांधा समां इस दौरान सभी अग्र दंपतियों की शाही बग्गी में बैठाकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शांतिनाथ मंदिर से रवाना हुई। जो समारोह स्थल पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में पंजाबी बैंड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। दोपहर में समारोह स्थल पर महिला संगीत का आयोजन किया गया। जिसमे अग्रवाल समाज के सभी ब्लॉक के महिला मंडलों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इस दौरान अग्र गौरव जोड़ों की मेहंदी, हल्दी की रस्म, वरमाला, केक काटने सहित विभिन्न सामाजिक क्रियाओं का आयोजन भी किया गया।
इन्हें मिला पुण्यार्जक बनने का सौभाग्य समारोह में हीरक अग्र गौरव दंपती बनने का सौभाग्य प्रह्लादमल कमलादेवी जैन चौथ का बरवाड़ा एवं मुख्य अग्र गौरव दंपती बनने का सौभाग्य हुकम चंद जैन प्रेम देवी निवाई ने प्राप्त किया। झंडारोहण राजेंद्र कुमार, सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार चंवरिया वाले माधोराजपुरा, चित्र अनावरण हेमराज, टीकमचंद, विष्णु कुमार माधोराजपुरा वाले जयपुर व दीप प्रज्वलन बाबूलाल, विनोद कुमार, कमलेश कुमार, निशांत जैन नेवटा वाले जयपुर ने किया।
ये रहे अतिथि समारोह में मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैयालाल चौधरी, टोंक जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल, केकड़ी के पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल आदि ने शिरकत करते हुए अग्रवाल समाज चौरासी की ओर से आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ता है तथा समाज के लोगों को परस्पर मिलने का अवसर मिलता है।
ये रहे आयोजन के मुख्य सूत्रधार अग्रवाल समाज चौरासी अध्यक्ष अनिल सुराशाही, मंत्री विनोद नेवटा, युवा परिषद अध्यक्ष संजय संघी टोंक, महिला परिषद अध्यक्ष इन्दू मित्तल केकड़ी, बालिका परिषद् अध्यक्ष अन्तिमा जैन पीपलू, अनिता रांटा, संरक्षक त्रिलोक चंद जैन, पूर्व प्रधान फागी सुकुमार झंडा सहित समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर सहित प्रदेश के लगभग 16 जिलों के 15 हजार समाजबंधुओं ने भाग लिया।
विवाह के पचास साल बाद फिर से पहनाई एक दूजे को वरमाला, पुरानी यादें हुई ताजा
