Site icon Aditya News Network – Kekri News

विशाल कलशयात्रा के साथ हुआ नवकुण्डीय शतचण्डी महायज्ञ का शुभारम्भ, पांच फरवरी को होगी पूर्णाहुति

केकड़ी: निकटवर्ती ग्राम बाजटा में महायज्ञ के शुभारम्भ अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा में शामिल महिलाएं।

केकड़ी, 30 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती बाजटा ग्राम में सोमवार को राजराजेश्वरी नियां माता मंदिर में नवकुण्डीय शतचण्डी महायज्ञ का शुभारम्भ विविध आयोजनों के साथ हुआ। शुरुआत में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जो गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंच कर सम्पन्न हुई। बैण्ड बाजों की मधुर स्वर लहरियों के साथ निकली कलश यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल हुए। महायज्ञ का आयोजन महन्त गंगादास के पावन सानिध्य में किया जा रहा है।

ये रहे मौजूद इस मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष कैलाश हावा, सचिव वीरेन्द्र हावा, कोषाध्यक्ष जगदीश कुमावत, पूर्व सरपंच अध्यक्ष राजवीर हावा, पूर्व सरपंच शम्भूलाल बारेठ, सरपंच गीतादेवी बारेठ, रामकिशन कुमावत, रामपाल मीणा, घनश्याम हावा, प्रधान मीणा, महावीर गुर्जर समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। पूर्व सरपंच राजवीर हावा ने बताया कि आगामी 5 फरवरी को देव प्रतिष्ठा के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी।

Exit mobile version