केकड़ी, 21 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मंगलुण्डिया परिवार की ओर से आगामी 24 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। आयोजक परिवार के ओमप्रकाश मंगलुण्डिया ने बताया कि कथावाचक पंडित ऋषिराज शास्त्री भागवत कथा का अमृत पान कराएंगे। इस अवसर पर तेलियान मंदिर स्थित सीताराम मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल सावर रोड स्थित तिरुपति स्टोनेक्स पहुंचेगी। व्यास पीठ की पूजा-अर्चना के बाद भागवत कथा का शुभारम्भ होगा। कथा का समय दोपहर 12.15 बजे से 4 बजे तक रखा गया है।
यह रहेगा कार्यक्रम आयोजक परिवार के सदस्य एवं पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने बताया कि कथा महोत्सव के दौरान 24 जुलाई को कथा का महात्म्य, 25 को शौनक सूत संवाद, व्यास नारद संवाद, कुंती स्तुति, भीष्म स्तुति, परीक्षित जन्म व शुकागमन, 26 को विदुर उद्धव संवाद, कपिलोपाख्यान, दक्षयज्ञ व ध्रुव चरित्र, 27 भरत चरित्र, अजामिलोपाख्यान व प्रहलाद चरित्र, 28 को गजेन्द्र मोक्ष, समुन्द्र मंथन, वामन अवतार, गंगावतरण, रामजन्म, कृष्ण जन्म व नन्दोत्सव, 29 को कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन धारण लीला, रासलीला, कंस उद्धार व गुरुकुल गमन एवं 30 जुलाई को शिशुपाल उद्धार, रूकमणी मंगल, सुदामा चरित्र, उद्धव गीता, परीक्षित मुक्ति व शुक पूजन के प्रसंगों का वांचन होगा। पूर्णाहूति हवन के साथ महोत्सव का समापन होगा।
विशाल कलश यात्रा के साथ होगी भागवत कथा की शुरुआत, उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब
