केकड़ी, 03 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री विश्वकर्मा मन्दिर एवं जांगिड़ विकास समिति केकड़ी की ओर से शुक्रवार को विश्वकर्मा जयंती पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। ढोल-नगाड़ों की थाप, शहनाइयों की गूंज और अग्नि की साक्षी में जांगिड़ समाज के 5 जोड़े परिणय सूत्र बंधन में बंध कर एक दूजे के हो गए। कार्यक्रम के तहत सुबह ध्वजारोहण एवं हवन पूजन का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा मंदिर समिति अध्यक्ष संपतलाल देहमण व पूर्व जिला अध्यक्ष बंशीलाल कींजा ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद खाती मोहल्ला स्थित विश्वकर्मा मंदिर से शोभायात्रा एवं बिन्दौरी निकाली गई। जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए मण्डा रोड स्थित जांगिड़ वाटिका पहुंचकर सम्पन्न हुई।
दूल्हा-दुल्हन ने डाली एक-दूसरे के वरमाला यहां दूल्हों ने सामूहिक तोरण की रस्म अदा की और बाद में दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे के वरमाला डाली। दोपहर में पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फेरे कराए। मीडिया प्रभारी लालचन्द जांगिड़ ने बताया कि समिति की ओर से वर-वधुओं को आवश्यक घरेलु सामान उपहारस्वरूप प्रदान किया गया। दोपहर बाद आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व मंत्री व केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा, युवा कांग्रेस नेता व पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, कांग्रेस नेता ललित जड़वाल, नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समाज के लोगों ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया।
भामाशाहों का किया सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि समाज विकास के लिए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना होगा। शिक्षा को बढ़ावा मिलने से ही समाज विकास की अवधारणा मूर्तरूप ले सकती है। आधुनिक युग में वही समाज तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगा जो स्वयं को शिक्षा, तकनीक व प्रौद्योगिकी से जोड़े रखेगा। समारोह के दौरान सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहयोग करने वाले भामाशाहों एवं जांगिड़ वाटिका में कमरों का निर्माण करवाने वाले भामाशाहों का समाज की ओर से अभिनन्दन किया गया। समारोह का संचालन प्रिंसिपल जगदीश जांगिड़ ने किया।
