केकड़ी, 14 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती के उपलक्ष में मंगलवार को पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में पुष्पाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष हेमन्त जैन ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने देश की आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके प्रधानमंत्री काल में देश में बड़े-बड़े बांध, कारखाने और कई सार्वजनिक संस्थाओं की शुरूआत हुई। चाचा नेहरू विश्व शान्ति में विश्वास रखते थे।
ये रहे मौजूद इस मौके पर पार्षद रमाकांत दाधीच, वरिष्ठ नेता अब्दुल जब्बार, पूर्व पार्षद नूर मोहम्मद देशवाली, पार्षद विनोद आचार्य, नदीम अख्तर, नौरतमल रेगर, युवा नेता रामलखन सैनी, मुकेश विजयवर्गीय, अरिहंत बज, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष भावेश जैन, राधेश्याम गोपलान, मोहनलाल बाथरा, धर्मेंद्र धातरवाल, राजेश मेघवंशी समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं अग्रिम संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
