Wednesday, April 30, 2025
Homeचिकित्साविश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में मनाया डॉ० सैमुएल हैनिमैन का जन्मदिन

विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में मनाया डॉ० सैमुएल हैनिमैन का जन्मदिन

केकड़ी, 10 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी में सोमवार को विश्व होम्योपैथी दिवस का आयोजन किया गया। होम्योपैथी के जनक डॉ हैनीमेन के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। कार्यकारी प्राचार्य डॉ नीता शर्मा ने होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी दी। बीएचएमएस प्रथम वर्ष में अध्यनरत कायनात एवं प्रियंका ने डॉ क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुएल हैनीमेन की जीवनी पर प्रकाश डाला। संघटक अस्पताल अधीक्षक डॉ राजेंद्र आचार्य एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ मधुबाला राजक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डॉ मुकेश माथुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
केकड़ी: यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी में हैनीमेन जयंती के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागी।
प्रतियोगिताओं में उत्साह से लिया भाग इस अवसर पर रंगोली, पोस्टर मेकिंग एवं कविता पाठ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेताओं को मुख्य अतिथि डॉ मुकेश माथुर ने प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान बीएचएमएस प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम के अंत में संचालक डॉ संगीता जैन ने धन्यवाद प्रेषित किया। इस मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षकगण, चिकित्साधिकारी एवं सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES