केकड़ी, 06 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती बघेरा में खेत में दवा छिड़क कर घर लौटा युवक विषाक्त दवा के दुष्प्रभाव से अचेत हो गया। जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बघेरा निवासी खुशीराम कुमावत (21) पुत्र जगदीश कुमावत ने शनिवार को खेत में दवा का छिड़काव किया तथा शाम को वापस घर लौट गया। बताया जाता है कि विषाक्त दवा के दुष्प्रभाव से युवक अचेत हो गया। जिसे केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया।
पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा शव अस्पताल में युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। रविवार को हैड कांस्टेबल राजेश मीणा ने अस्पताल पहुंच कर पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
विषाक्त दवा के प्रभाव से युवक अचेत, अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम
