Site icon Aditya News Network – Kekri News

विषाक्त सेवन से विवाहिता की मौत, ससुराल वालों ने कहा भूलवश खाया जहर, उपखंड अधिकारी ने शुरु की जांच

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 27 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती कणौंज में संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय हेमा जाट की शादी 4 साल पहले हुई थी। हेमा के 2 वर्ष की एक पुत्री है। रविवार को हेमा ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। पेट दर्द की शिकायत पर परिजन उसे केकड़ी स्थित राजकीय चिकित्सालय लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रैफर कर दिया गया।

रास्ते में तोड़ा दम विवाहिता ने अजमेर जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत्यु उपरांत परिजन उसे वापस केकड़ी लेकर आ गए। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। सोमवार सुबह केकड़ी शहर थाना पुलिस के एएसआई राजेंद्र शर्मा अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच उपखंड अधिकारी विकास पंचोली के जिम्मे की है। पुलिस को दी रिपोर्ट में ससुराल वालों ने बताया कि विवाहिता ने भूलवश विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबियत खराब हो गई।

Exit mobile version