Tuesday, January 20, 2026
Homeशासन प्रशासनवीकेंड कर्फ्यू में पसरा रहा सन्नाटा

वीकेंड कर्फ्यू में पसरा रहा सन्नाटा

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू का रविवार को कस्बे में व्यापक असर नजर आया। कस्बे के सभी बाजार सूने रहे। लोग पूरे दिन अपने घरों में ही रहे। फल, सब्जी व दूध की दुकानों के अलावा किसी तरह की दुकानें नहीं खुलने से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। कस्बे में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अमला मुस्तैदी से जुटा रहा। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कस्बे का दौरा किया तथा स्थिति पर नजर बनाए रखी।

RELATED ARTICLES