Site icon Aditya News Network – Kekri News

वीडियो के माध्यम से दिया तम्बाकू मुक्त भारत का संदेश, कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया अभिनय

केकड़ी: यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी द्वारा शुरु किए गए जागरूकता अभियान का शुभारम्भ करते पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत।

केकड़ी, 17 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी ने ‘टोबेको फ्री यूथ डिजिटल जागरूकता अभियान’ के तहत अपनी भागीदारी दर्ज कराते हुए दो वीडियो संदेश जारी किए है। “तम्बाकू और युवा पीढ़ी” शीर्षक से तैयार वीडियो संदेश में बीएचएमएस द्वीतिय वर्ष एवं “भारत का भविष्य युवा है, तम्बाकू नहीं” शीर्षक से तैयार वीडियो संदेश में बीएचएमएस प्रथम वर्ष के छात्र—छात्राओं ने अभिनय किया है।

निरंतर जारी रहने चाहिए ऐसे अभियान सोमवार को पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर वीडियो संदेशों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की तथा इस तरह के अभियान निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अभियान के संयोजक एवं वीडियो निर्देशक डॉ. राजेश कुमार मीणा ने तम्बाकू के दुष्परिणामों से अवगत कराया।

Exit mobile version