Site icon Aditya News Network – Kekri News

वीडियो खबर: सेवानिवृत्त पालिकाकर्मी की जेब से रुपए किए पार, सीसीटीवी फुटेज में नजर आई दो उचक्कों की करतूत

पीड़ित अब्दुल सुभान

केकड़ी, 6 जून (आदित्य नयूज नेटवर्क): यहां अज्ञात उच्चकों ने बैंक से रुपए निकलवा कर लौट रहे सेवानिवृत्त पालिकाकर्मी की जेब से 15 हजार रुपए पार कर लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू भट्टा कॉलोनी निवासी अब्दुल  सुभान ने सोमवार को जूनियां गेट स्थित भारतीय स्टेट बैंक (पूर्व में एसबीबीजे) से 15 हजार रुपए निकलवाने के बाद अपने कुर्ते की जेब में रख लिए। इसके बाद वे वहां पर्ची भरने में लग गए। कुछ समय बाद जब जेब में हाथ डाला तो रुपए गायब मिले। जेब से रुपए गायब होने का पता चलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने आसपास खड़े लोगों से पूछा लेकिन उन्होंने अनभिज्ञता जताई। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो दो उचक्कों की करतूत साफ नजर आ गई। बताया जाता है कि दोनों बदमाश रुपए पार करने के बाद स्कूटर पर बैठ कर भाग छूटे। इस संबंध में अब्दुल सुभान ने केकड़ी शहर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों ने बैंक पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो युवक जेब से रुपए पार करते हुए नजर आ रहे है। फिलहाल उचक्कों की पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी है।

संबंधित खबर का वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

https://youtu.be/GBFqvn9GHsE

Exit mobile version