Site icon Aditya News Network – Kekri News

वीडियो खबर: स्टील का भारी भरकम गेट गिरने से हुआ हादसा, बाल—बाल बची 10 वर्षीय बालिका

दीवार से अलग होकर गिरता स्टील का गेट एवं हादसे में बाल—बाल बची बच्ची।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां जयपुर रोड स्थित अहिंसा नगर कॉलोनी में स्टील का गेट गिरने से बड़ा हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि गेट बंद कर रही 10 वर्षीय बालिका हादसे में बाल—बाल बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर रोड स्थित अहिंसा नगर कॉलोनी में रहने वाले राजू माली की दस वर्षीय पुत्री मंगलवार को सुबह के समय स्टील का मुख्यद्वार बंद कर रही थी। इस दौरान 50 किलो वजनी भारी भरकम गेट टूट कर नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि जिस तरफ बच्ची खड़ी थी, गेट उस तरफ नहीं गिरा। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

इस संबंध में राजू माली ने सापण्दा रोड पर स्टील फेब्रिकेशन का काम करने वाले शाहरूख के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में राजू ने बताया कि शाहरूख ने गेट बनाते समय घोर लापरवाही बरती, जिसके कारण गेट शुरुआत में ही डिफेक्टिव हो गया। गेट को सही करने के लिए शाहरूख को कई बार कहा लेकिन उसने कोई सुनवाई नहीं की। उलटा ऐलानियां धमकी दी तथा किसी तरह की परवाह नहीं की।

Exit mobile version