Thursday, March 13, 2025
Homeसामाजिकवीर सावरकर अग्रिम पंक्ति के प्रखर राष्ट्रवादी नेता, आजादी के आन्दोलन में...

वीर सावरकर अग्रिम पंक्ति के प्रखर राष्ट्रवादी नेता, आजादी के आन्दोलन में सावरकर का योगदान अविस्मरणीय

केकड़ी, 28 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारत हिन्दू महासभा केकड़ी के तत्वावधान में शनिवार को स्वातंत्रय वीर सावरकर की जयंती विविध आयोजनों के साथ मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भरत शर्मा ने कहा कि वीर सावरकर भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के अग्रिम पंक्ति के सैनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। इनसे देश के युवाओं ने प्रेरणा प्राप्त की है। भारत की आजादी में सावरकर का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने देश सेवा के साथ समाज में व्याप्त अस्पृश्यता के खिलाफ लड़ाई लड़ी। हिन्दू राष्ट्र की राजनीतिक विचारधारा (हिन्दुत्व) को विकसित करने का मुख्य श्रेय वीर सावरकर को ही है। सावरकर दुनिया के अकेले स्वातंत्रय योद्धा थे जिन्हें दो-दो आजीवन कारावास की सजा मिली। शुरुआत में बार एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ एवं डॉ. मुकेश माथुर ने वीर सावरकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। इस मौके पर गजराज सिंह कानावत, शिव प्रताप सिंह राठौड़, तहसील उपाध्यक्ष शंकरलाल मेरूठा, उदयराम शिवानी, सुभाष सोनी, अमरचंद मेघवंशी, हरिराम खंडेलवाल, जगदीश पुरोहित, आसाराम मीणा, रामजीलाल मीणा, मुकेश माली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES