Site icon Aditya News Network – Kekri News

वृद्धजन समाज की अनमोल धरोहर, इनका सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व…

केकड़ी: समारोह में वरिष्ठजन का सम्मान करते समाज के लोग।

केकड़ी, 12 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रावणा राजपूत समाज की ओर से रविवार को समाज के संस्था भवन में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह एवं पौषबड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी नन्दसिंह गौड़ ने बताया कि समारोह में 55 वृद्धजन का शॉल, श्रीफल, गीता और रामायण की पुस्तक भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वृद्धजन समाज की अनमोल धरोहर हैं। इन्होंने त्याग, तपस्या और समर्पण से समाज को सींचा है।अभिनन्दन के माध्यम से युवा शक्ति को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इसी के साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जागरुकता अभियान चलाने तथा समाज को एकजुट होकर राजनीति में भागीदारी निभाने का कार्य हाथ में लेना चाहिए।

बच्चों को दे रहे नि:शुल्क कोचिंग सहप्रभारी गणेश सिंह राठौड़ ने बताया कि समाज द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षण क्लासेज में कक्षा 8, 10 व 12 के 45 बच्चों का पंजीयन किया गया है। इस दौरान जिला रावणा राजपूत समाज अध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह भाटी, बिजयनगर अध्यक्ष एडवोकेट चंदन सिंह चौहान, पीसांगन ब्लॉक अध्यक्ष बहादुर सिंह गौड़, सरवाड़ ब्लॉक अध्यक्ष शंकरसिंह अरवड़ आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान समाज के भामाशाहों का सम्मान भी किया गया।

लगाया पौष बड़े का भोग इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की ओर से पौष बड़ा का आयोजन किया गया। समाज की महिलाओं ने भजन, कीर्तन व नृत्य कर भगवान को रिझाया। अंत में भगवान लड्डू गोपाल की महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में युवा जिलाध्यक्ष हिम्मत सिंह शेखावत, रिंकू गोगावत, नन्द सिंह राजावत, महावीर सिंह सिसोदिया, गोविंद सिंह, हनुमान सिंह गौड़, शक्ति सिंह राजावत, कमल हाडा, राजेंद्र सिंह सिसोदिया, चेतन सिंह राठौड़, लक्ष्मी राठौड़, लाली कंवर, सीमा कंवर, शान्ति कंवर, बीना कंवर, दिलबर कंबर, गीता कंवर, सपना कंवर समेत अन्य ने सहयोग किया।

Exit mobile version