Site icon Aditya News Network – Kekri News

वेतन विसंगति दूर करने की मांग, आईटी कार्मिकों ने सौंपा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन

उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंपते आईटी कार्मिक।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ ने बुधवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगों से अवगत कराया है। ब्लॉक अध्यक्ष रमेश माली ने बताया कि राजस्थान के आईटी कर्मचारी विगत कई वर्षों से वेतन विसंगतियों समेत अन्य मांगों के संबंध में प्रयासरत है। आईटी कार्मिकों की मांगों को लेकर राज्य सरकार को विभिन्न माध्यमों से कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में समस्त आईटी कार्मिकों में रोष है। उनका कहना रहा कि आगामी बजट सत्र में अल्प वेतनभोगी आईटी कार्मिकों की मांगों को पूरा करने की घोषणा की जानी चाहिए। इस मौके पर कमलेन्द्र सिंह राठौड़, निविका सेठी, राहुल पारीक, जितेन्द्र कुमार जैन, ओमप्रकाश गुर्जर, कुलदीप सिंह, हर्षित पारीक, शंकरलाल मीणा, सविता बाहेती समेत अनेक आईटी कार्मिक मौजूद रहे।

Exit mobile version