केकड़ी, 07 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां पुराने कोटा रोड पर बीती रात वैन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद देवली रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मोलकिया निवासी सुरेश बैरवा पुत्र हजारी बैरवा बाइक पर केकड़ी से मोलकिया जा रहा था। इसी दौरान नाईखेड़ा गांव के पास सामने से आ रही वैन चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक चालक उछलकर वैन के अंदर जा गिरा।
वैन सवार मौके से हुए फरार दुर्घटना के बाद वैन में सवार लोगों ने घायल युवक को सड़क पर छोड़ दिया और मौके से भाग छूटे। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायल युवक जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रैफर कर दिया गया। इस संबंध में फिलहाल पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।
वैन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, प्राथमिक उपचार के बाद किया रैफर

प्रतीकात्मक फोटो