Wednesday, October 15, 2025
Homeचिकित्सावैश्विक मुद्दों पर कार्य करने के लिए आपसी विचार विमर्श जरूरी, अन्तरराष्ट्रीय...

वैश्विक मुद्दों पर कार्य करने के लिए आपसी विचार विमर्श जरूरी, अन्तरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है जी20

केकड़ी, 10 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी में युवामंथन जी 20 अभियान का शुभारम्भ फार्मेसी विभाग के सहआचार्य डॉ. राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर ऑर्गनन ऑफ मेडिसिन एंड फिलोसफी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. कनुप्रिया ने कहा कि युवामंथन जी 20 अन्तरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। यह मंच वैश्विक आर्थिक व वित्तिय मुद्दों पर विचारों को साझा करने की दिशा में विशेष महत्व रखता है। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की सहायक आचार्य डॉ. निर्मला शर्मा एवं सर्जरी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. स्वाति शर्मा ने युवा एवं स्वास्थ्य विषय पर वार्ता प्रस्तुत की।

विभिन्न विषयों पर रखे विचार इस दौरान बीएचएमएच द्वितीय वर्ष की तन्वी शर्मा व मानसी कुमावत ने युवामंथन जी 20 की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम्” एवं “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” विषय पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जी20 का उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वस्तर पर कार्य करना सिखाना है। व्यापार-व्यवसाय का उत्थान करने और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए यह कार्यक्रम विद्यालयों और महाविद्यालयों में आयोजित किया जाता है। अंत में प्राचार्य डॉ. पुनीत आर. शाह ने आभार जताया। कार्यक्रम में समस्त शैक्षणिक, अशैक्षणिक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES