Site icon Aditya News Network – Kekri News

वैष्णव बैरागी समाज के होली मिलन समारोह में खिले स्नेह के फूल

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) वैष्णव बैरागी समाज चोमालिसा प्रथम का होली स्नेह मिलन समारोह रविवार को केकड़ाधीश बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। समारोह में चोमालीसा प्रथम के 37 गांव के लोगों ने एक दूसरे पर पुष्पवर्षा कर होली खेली। अध्यक्षता शिक्षाविद् चतुर्भुज वैष्णव तसवारिया ने की। कार्यक्रम में विष्णु प्रसाद वैष्णव ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। आधुनिक युग में शिक्षा का बहुत महत्व है। समाज में व्याप्त कुरीतियों को बंद करने के लिए युवा शक्ति को आगे आना होगा। पोखरलाल वैष्णव व जगदीश प्रसाद वैष्णव ने समाज की एकता पर बल दिया। प्रवक्ता उमाशंकर वैष्णव ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से चंदा एकत्रित करने एवं वर्ष पर्यंत अन्य गतिविधियां संचालित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया। जिसमें अलग-अलग रूट चार्ट बनाकर टीमों को चंदा एकत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई।

इस मौके पर पोखर दास वैष्णव, वैष्णव बैरागी समाज चोमालिसा प्रथम के अध्यक्ष प्रहलाद वैष्णव रामपुरा, सीताराम वैष्णव सलारी, चंद्रप्रकाश वैष्णव जूनियां, प्रेमदास वैष्णव नायकी, कैलाश चंद्र वैष्णव छाबड़िया, जगदीश प्रसाद वैष्णव छाबड़िया, नंदकिशोर वैष्णव तस्वारिया, राम किशोर वैष्णव, सतीश कुमार वैष्णव केकड़ी, प्रकाश वैष्णव, बनवारी लाल वैष्णव सलारी, हरि ओम वैष्णव चौसला, विष्णु कुमार वैष्णव तसवारिया, राजेश कुमार वैष्णव समेत समाज के जने मौजूद रहे।

Exit mobile version