Site icon Aditya News Network – Kekri News

व्यक्तित्व एवं कृतित्व का किया बखान, तिलक व आजाद की जयंती मनाई

केकड़ी: पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय (फाइल फोटो)

केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई। प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा नवम के भैया रवि प्रकाश साहू ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर भैया अमन वर्मा, द्रोण मीणा, जितेश लोधा ने बाल गंगाधर तिलक की जीवनी के बारे में विचार व्यक्त किए। भैया अंशुल ने कविता पाठ किया। भैया राघव, गगन झरोटिया, दैविक लखोटिया, नितेश सैनी, आशुतोष वैष्णव ने चंद्रशेखर आजाद की जीवनी के बारे में बताया। प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने उद्बोधन में बताया कि देश के कई क्रांतिकारी मातृभूमि को आजाद कराने के लिए शहीद हो गए। उन्होंने बाल गंगाधर तिलक द्वारा गणेशोत्सव प्रारंभ करने, चंद्रशेखर आजाद की मूछों की विशेषता, जज वाली घटना आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष रवि प्रकाश ने आभार प्रदर्शन किया। संचालन भैया लविश जैन ने किया।

Exit mobile version