Site icon Aditya News Network – Kekri News

व्यक्तित्व एवं कृतित्व से ली प्रेरणा, जयंती पर किया याद

केकड़ी: डॉ. श्यामाप्रसाद मुखजी की जयंती पर पौधरोपण करते भाजपा कार्यकर्ता।

केकड़ी, 6 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल केकड़ी के तत्वावधान में बुधवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती विविध आयोजनों के साथ मनाई गई। अजमेरी गेट स्थित कटारिया विश्रामशाला में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने कहा कि मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता रहते हुए घर-घर में जनसंघ का प्रचार किया। दूरदृष्टि के धनी मुखर्जी को बरसों पूर्व ही कश्मीर समस्या का अहसास हो गया था तथा वे शुरू से ही कश्मीर को विशेष दर्जा देने के विरोधी थे। शुरुआत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, मण्डल महामन्त्री रामबाबू सागरिया, कमल सांखला व अर्जुन सिंह शक्तावत, पौधरोपण संयोजक व ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्रीराम आचार्य, पार्षद मिश्रीलाल डसाणिया, सुरेश साहू, कैलाश चौधरी, दशरथ साहू, महेश बोयत, धनराज नायक, धनराज चौधरी, रोहित जांगिड़, विनोद गोठरवाल, रोहन राठी, सुरेश सेन, प्रीतम जैन, बंटी माली, अमन सोनी, केदार साहू, धनराज सैनी, धनराज कच्छावा व रशीद शेख समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर रोड स्थित गोशाला में पौधरोपण कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।

Exit mobile version