Site icon Aditya News Network – Kekri News

व्यावसायिक भूखण्डों की नीलामी में बोलीदाताओं ने दिखाया उत्साह, पालिका को हुई करोड़ों की आय

केकड़ी: नीलामी प्रक्रिया संचालित करते पालिकाकर्मी।

केकड़ी, 22 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर में विकास कार्य करवाने को लेकर नगर पालिका द्वारा गुरुवार को करीब तीन दर्जन व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी की गई। भूखंडों की नीलामी से पालिका ने करीब 1.41 करोड़ रुपए की आय अर्जित की है। जिससे अब शहर में विकास कार्य शुरू हो सकेंगे। पालिका के अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि गुरुवार को अजमेर रोड पर राजकीय महाविद्यालय के पीछे दुकानों के प्रयोजन वाले 36 व्यवसायिक भूखण्डों को नीलामी के माध्यम से विक्रय किया गया है। नीलामी के दौरान बोलीदाताओं ने बढ़—चढ़कर भाग लिया। ईओ बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि शुक्रवार को आवासीय भूखंडों की नीलामी की जाएगी। बुधवार एवं गुरुवार को जिन भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया संपादित नहीं हो सकी है, उनका नीलामी कार्यक्रम जल्दी ही घोषित किया जाएगा।

ये रहे मौजूद इस मौके पर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, जिला कलक्टर के प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसीलदार संजय सारस्वत, पार्षद रमाकांत दाधीच, रामराज शर्मा, विनोद आचार्य, नदीम अख्तर, मनोज कुमावत, राजेश चैधरी, रतन पंवार व पार्षद प्रतिनिधि अब्दुल जब्बार, अतुल दाधीच एवं पालिका के सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, सहायक लेखाधिकारी भागचन्द बैरवा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, शब्बीर अहमद, किशनलाल गुर्जर, सोहन सिंह गौड़, शशिकांत दाधीच, सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार श्रवणसिंह राठौड़ समेत अन्य कर्मचारी एवं बोलीदाता उपस्थित रहे।

Exit mobile version