केकड़ी, 22 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सापण्दा रोड स्थित गोपाल कोठी में शुक्रवार को कारिहा परिवार की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारम्भ हुआ। महोत्सव के तहत सुबह खिड़की गेट स्थित बड़ पिपलेश्वर महादेव मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गोपाल कोठी पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर रखे थे। दो घोड़ों की बग्घी में राधा—कृष्ण की जीवंत झांकी सजाई गई।
भागवतजी को किया शिरोधार्य शक्करगढ़ स्थित श्री अमर ज्ञान निरंजनी आश्रम के महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी जगदीशपुरी महाराज के पावन सानिध्य में निकाली गई कलश यात्रा में कथा आयोजक कारिहा परिवार के सदस्यों ने श्रीमद्भागवत जी को शिरोधार्य कर रखा था। नगरवासियों ने पुष्पवर्षा से कलश यात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा खिड़की गेट, सदर बाजार, घण्टाघर, जूनियां गेट, सापण्दा रोड चौराहा, पटेल विद्यालय, सापण्दा रोड होते हुए गोपाल कोठी पहुंच कर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई।
भागवत सब ग्रंथों का सार धर्मसभा को संबोधित करते हुए आचार्य स्वामी जगदीशपुरी महाराज ने कहा कि भागवत सब ग्रन्थों का सार है। इसका श्रवण करने के लिए देवता भी तरसते है। शुरुआत में कथा आयोजक परिवार के पूरण कुमार कारिहा, सुरेन्द्र कारिहा, दिनेश कारिहा, राहुल कारिहा, हितेश कारिहा एवं परिवारजनों ने भागवतजी की पूजा अर्चना की। इस मौके पर जगदीश स्वरूप मेवाड़ा, चन्द्रप्रकाश विजयवर्गीय, सुरेंद्र जोशी, राजेन्द्र फतहपुरिया, जगदीश फतहपुरिया, दिनेश वैष्णव, प्रदीप कारिहा, नरेश कारिहा, सीमा चौधरी आदि मौजूद रहे।