Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजशंखेश्वर दरबार सुहाना लगता है, भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है...

शंखेश्वर दरबार सुहाना लगता है, भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है…

केकड़ी, 21 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के तत्वावधान में नवनिर्मित शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान के नूतन जिनालय में आयोजित नौ दिवसीय अंजनशलाका, प्रतिष्ठा एवं दीक्षा महोत्सव के पहले दिन सोमवार को विविध पूजाओं का आयोजन किया गया। सुबह बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी परिसर में खरतरगच्छ आचार्य पीयूषसागर सूरीश्वर महाराज आदि ठाणा 13, साध्वी प्रभंजना आदि ठाणा 04 एवं साध्वी शुभदर्शना आदि ठाणा 03 के पावन सानिध्य में कुंभ स्थापना, दीपक स्थापना, ज्वारारोपण, जलयात्रा विधान, वेदिका पूजन, क्षेत्रपाल पूजन आदि का आयोजन किया गया।

जलयात्रा के साथ शुरु हुए महामांगलिक विधान रूणिजा के प्रवीण जैन, दर्शन जैन आदि के दिशा निर्देशन में चढ़ावा लेने वाले लाभार्थियों ने पूजा के सुसज्जित वस्त्रों में विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की। पूजा प्रारम्भ करने से पहले जलयात्रा निकाली गई। इसके बाद शंखेश्वर दरबार का उद्घाटन किया गया। आचार्य प्रवर की मौजूदगी में लाभार्थी परिवार के सुरेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, कमल कुमार, प्रियम, आदित्य, संकल्प लोढ़ा एवं कृष्णा पीपाड़ा ने शंखेश्वर दरबार का विधिवत रूप से उद्घाटन किया।

बही भजनों की सरिता पूजा के दौरान सुवासरा के संजय छाजेड़ ने एक से बढक़र एक भजन प्रस्तुत किए व विविध रागों में पूजा पढ़ी। पूजन के बाद महाआरती का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी नीरज लोढ़ा ने बताया कि मंगलवार को सुबह 8.45 बजे से लघु नंद्यावर्त पूजन, 9.15 बजे से दशदिकपाल पूजन, 9.30 बजे से भैरव पूजन, 10 बजे से 16 विद्यादेवी पूजन, 10.30 बजे से नवग्रह पूजन एवं 10.45 बजे से अष्ट मंगल पूजन का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES