Site icon Aditya News Network – Kekri News

शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवद कथा महोत्सव में उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब

सावर स्थित बावन माता मंदिर परिसर में सात दिवसीय महोत्सव के लिए तैयार की गई यज्ञशाला।

सावर। बावनमाता मंदिर सावर में बुधवार को सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का शुभारम्भ होगा। आयोजन 28 दिसम्बर तक चलेगा। महायज्ञ समिति अध्यक्ष योगेंद्र सिंह शक्तावत, सचिव नाहर सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष मदन सिंह राठौड़, रमेश शर्मा व उपाध्यक्ष अमरपाल गुर्जर सहित अन्य सदस्यों ने मंगलवार को आयोजन की समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया। यहां भव्य यज्ञ स्थल समेत पाण्डाल आदि तैयार किए गए है। शक्तावत के अनुसार बुधवार को सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंच कर सम्पन्न होगी। यहां शतचंडी महायज्ञ के आयोजक बनारसीदास महाराज व बालक दास त्यागी के निर्देशन में विविध धाार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बनारस के पंडित रंजीत शास्त्री महायज्ञ के आचार्य होंगे। भागवत महापुराण का वाचन वृंदावन की कथावाचक मिथलेश किशोरी करेगी।

Exit mobile version