Site icon Aditya News Network – Kekri News

शतायु मतदाता बोले… लोकतंत्र में उनकी गहरी आस्था, सारे काम छोड़कर पहले डालते है वोट

केकड़ीः अन्तरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शतायु मतदाता का अभिनन्दन करते निर्वाचन शाखा से जुडे़ कर्मचारी व अधिकारी।

केकड़ी, 1 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अजमेर के दिशा-निर्देशानुसार अन्तरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समारोह आयोजित कर शतायु मतदाताओं का अभिनन्दन किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) विकास पंचोली ने बताया कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 100 वर्ष से अधिक आयु के कुल 30 मतदाता है। इस दौरान जेतून बेगम, संतोष देवी व जगदीश पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जो मतदाता रुग्णता के कारण समारोह में नहीं पहुंच सके, उनका सम्मान सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) रामकल्याण मीणा ने उनके घर जाकर किया। ग्रामीण क्षेत्रों मे शतायु मतदाताओं को सम्मानित करने का जिम्मा निर्वाचन विभाग के सुपरवाइजर, बीएलओ एवं निर्वाचन शाखा के कार्मिकों को सौंपा गया है।

केकड़ीः अन्तरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शतायु मतदाता का अभिनन्दन करते निर्वाचन शाखा से जुडे़ कर्मचारी व अधिकारी।

चेहरे पर नजर आई चमक शतायु मतदाताओं का कहना रहा कि वे आजादी के बाद से हमेशा वोट डाल रहे है। लोकतंत्र में उनकी गहरी आस्था है। मतदान के दिन सारे काम छोड़कर पहले वोट करते है। उनका कहना रहा कि आज का दिन उनके लिए खास बन गया है। उम्र के अंतिम पड़ाव पर पहुंचकर शारीरिक समस्याओं के चलते वे न तो ज्यादा घूम-फिर सकते हैं न ही कहीं आ जा सकते है। ऐसे में चुनाव आयोग ने याद किया तो उनके चेहरे पर एक अजीब सी चमक थी। यह उस समय और बढ़ गई जब उन्हें जागरूक मतदाता कहा गया।
केकड़ीः अन्तरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शतायु मतदाता का अभिनन्दन करते निर्वाचन शाखा से जुडे़ कर्मचारी व अधिकारी।

ये रहे मौजूद इस मौके पर स्वीप प्रभारी डॉ. विष्णु कुमार तेली, सहायक प्रोग्रामर रमेश माली, वरिष्ठ सहायक अरविन्द हरसल, धीरेन्द्र चांवला, जयप्रकाश प्रजापत व भगवान सिंह, बीएलओ अश्विनी कांत दवे, गोविन्द पाठक, आलोक व्यास, सुपरवाइजर जितेन्द्र कुमार बज, विरेन्द्र स्वर्णकार, राउमावि केकड़ी के कार्यवाहक प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत, जगदीश प्रसाद जांगिड़ समेत अनेक जने मौजूद रहे।

Exit mobile version