Saturday, August 16, 2025
Homeराजनीतिशत्रुघ्न गौतम ने विकास कार्यों में लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बोले— हर...

शत्रुघ्न गौतम ने विकास कार्यों में लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बोले— हर जगह बरती गई अनियमितता

केकड़ी, 16 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. रघु शर्मा को आड़े हाथों लिया है। गौतम ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार होने की बात कही। उन्होंने कहा कि बात चाहे केकड़ी नगर पालिका की हो या सरवाड़ नगर पालिका की, बात चाहे पीडब्ल्यूडी की हो या पीएचईडी की, चहुंओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। केकड़ी में पिछले दो साल से फोरलेन निर्माण का कार्य चल रहा है। इस सड़क के निर्माण में शुरु में ही भ्रष्टाचार शुरु हो गया। निर्माण कार्य में जमकर लीपापोती की गई। निर्धारित मापदण्डों का एक प्रतिशत भी ध्यान नहीं रखा गया। ऐसे में ठेकेदार ने सड़क निर्माण के दौरान जमकर मनमानी की। ठेकेदार की लापरवाही एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग की उदासीनता से कई लोगों की जान चली गई, अनेक लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

नहीं हुई कार्रवाई गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण की कई शिकायतों के बाद भी संबंधित विभाग एवं जनप्रतिनिधियों ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे ठेकेदार के हौसले लगातार बढ़ते गए। सड़क का फिलहाल उद्घाटन भी नहीं हुआ, उससे पहले ही सड़क अधिकांश स्थानों पर उखड़ चुकी है। सड़क में बड़े बड़े गड्ढे पड़े हुए है। घटिया निर्माण की अनेक शिकायतों के बाद भी विधायक महोदय की नींद नहीं टूटी और जब चुनाव नजदीक आ गए है तो वे जांच के नाम लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे है। अगर वे सड़क निर्माण की गुणवत्ता से संतुष्ट नहीं थे तो उन्हें पहले ही इसकी शिकायत करनी चाहिए थी। इसी के साथ केकड़ी नगर पालिका व सरवाड़ नगर पालिका द्वारा बनाई गई अधिकांश सड़कों की स्थिति भी कमोबेश यही है।

अन्य कार्यों की भी होनी चाहिए जांच गौतम ने कहा कि आमजन के मन में एक ही सवाल बार बार कोंध रहा है कि जांच केवल फोरलेन सड़क की ही क्यों करवाई जा रही है। भ्रष्टाचार तो अन्य सड़कों के निर्माण में भी हुआ है, जांच उन सड़कों की भी होनी चाहिए। अगर सभी निर्माण कार्यों की जांच सामने आई तो विकास की दूसरी तस्वीर सामने आएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल के सभी निर्माण कार्यों की जांच करवाई जाए ताकि दूध का दूध व पानी का पानी हो सके। गौतम ने कहा कि भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा के रूझानों से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है। प्रदेश की आम जनता राज्य सरकार द्वारा की जा रही लोक लुभावन घोषणाओं के झांसे में आने वाली नहीं है।

RELATED ARTICLES