केकड़ी, 25 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बुधवार को पंचायत समिति सभा भवन में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने कहा कि मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरुक बनाना होगा। देश के प्रत्येक मतदाता को वोट देने का अधिकार है तथा मतदान से ही देश की व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक भारतीय नागरिक को अपना फोटो पहचान पत्र बनवाना चाहिए तथा मतदान को उत्सव मानकर इसमें भाग लेना चाहिए।
निर्वाचन विभाग द्वारा लांच गीत सुनाया समारोह के दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा लांच मैं भारत हूं… गीत सुनाया गया। इस मौके पर तहसीलदार रामकल्याण मीणा, पंचायत प्रसार अधिकारी रमेशचन्द्र गुर्जर, निर्वाचन शाखा के विष्णु कुमार तेली, जयकांत शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। अतिथियों ने भावी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई तथा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेता—उपविजेता विद्यार्थियों, सर्वश्रेष्ठ बीएलओ व सुपरवाईजर एवं कार्यालय कार्मिक को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नव पंजीकृत मतदाता, बूथ लेवल अधिकारी व नागरिकगण मौजूद रहे।
ये हुए सम्मानित समारोह के दौरान मतदाता दिवस पर आयोजित विविध प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज स्तर की स्लोगन प्रतियोगिता में मोनिका रेगर ने प्रथम, नीलू मालावत ने द्वितीय, कविता प्रतियोगिता में स्नेहल कुमारी वैष्णव ने प्रथम, पायल सेन ने द्वितीय, निबंध प्रतियोगिता में पूजा रेगर ने प्रथम, मीनू सोलंकी ने द्वितीय एवं पोस्टर प्रतियोगिता में नीतिशा अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार विद्यालय स्तर की स्लोगन प्रतियोगिता में गोविन्द गुर्जर ने प्रथम, कृष्णा चौधरी ने द्वितीय, निबंध प्रतियोगिता में विकास कुमार रेगर ने प्रथम, आरती दरोगा ने द्वितीय, कविता प्रतियोगिता में किरण जांगिड़ ने प्रथम, लक्षा राठौड़ ने द्वितीय एवं पोस्टर प्रतियोगिता में सुहानी राठौड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बीएलओ व सुपरवाईजर का हुआ सम्मान समारोह के दौरान बीएलओ दिनेश कुमार वैष्णव, राजेन्द्र कटोच, नन्दलाल मीणा, अब्दुल सलाम हरसोरी, सुरेन्द्र सिंह खंगारोत, रणजीत माली, रेणु जैन व पवन कुमार शर्मा, सुपरवाईजर प्रहलाद कुमावत व गोपाल धाकड़ एवं कार्मिक विष्णु कुमार तेली, धीरेन्द्र चांवला, मोहन लोधा, पंकज मेवाड़ा, राहुल पारीक व भगवान सिंह खंगारोत को श्रेष्ठ कार्य करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शत प्रतिशत मतदान की ली शपथ, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुए विविध आयोजन
