Thursday, May 1, 2025
Homeशिक्षाशत प्रतिशत रहा बीए फाइनल का परीक्षा परिणाम, विद्यार्थियों ने किया खुशी...

शत प्रतिशत रहा बीए फाइनल का परीक्षा परिणाम, विद्यार्थियों ने किया खुशी का इजहार

केकड़ी, 23 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा जारी बी.ए. तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में अजमेर रोड स्थित लॉर्ड तिरूपति महाविद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। सचिव महेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि 122 विद्यार्थियों में से 71 ने प्रथम एवं 51 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। अंशिता वैष्णव पुत्री सतीश कुमार वैष्णव ने 73.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, शिमला जाट पुत्री गोपाल जाट ने 71.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं सोनिया सैनी पुत्री प्रहलाद सैनी ने 71.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। परिणाम घोषित होने के बाद संस्थान की ओर से सर्वश्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों का माल्यार्पण किया गया एवं मुंह मीठा कराया गया। इस मौके पर दुर्गालाल कुमावत, शंकर लाल मेघवंशी, आशीष लक्षकार, लालचंद साहू, केदार जाट, अनिल कुमार वर्मा, प्रहलाद कुमावत, सुरेश कुमावत, सीपी शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, जितेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES