Site icon Aditya News Network – Kekri News

शनि अमावस्या पर दी हवन यज्ञ में आहूतियां, तेलाभिषेक कर किया नमन, दर्शन कर की सुख समृद्धि की कामना

केकड़ीः बघेरा रोड स्थित शनि मंदिर में शनि अमावस्या पर हवन यज्ञ में आहूतियां देते श्रद्धालु।

केकड़ी, 27 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शनि अमावस्या के अवसर पर शनिवार को कस्बे के शनि मंदिरों में विविध आयोजन हुए। बघेरा रोड मण्डी गेट के सामने स्थित शनि मंदिर में श्रद्धालुओं ने तेलाभिषेक कर शनिदेव को नमन किया। शनिदेव सेवा मण्डल के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमे बडे़ हनुमान मंदिर फरीदाबाद के अर्जुन गिरी महाराज ने संगीतमयी कथा का अमृतपान कराया। शनिवार को कथा की पूर्णाहूति के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमे पंडित रामचरण शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन करवाया। इस दौरान मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया।

केकड़ी में बघेरा रोड स्थित शनि मंदिर में श्रृंगारित देव प्रतिमा।

शनिदेव के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु दोपहर में मंत्र जाप के बाद शनि प्रतिमा पर 111 किलो तेल का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर कई श्रद्धालुओं ने भोग लगाया व पूजा अर्चना की। शनि मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩा शुरू हो गई। जो अनवरत जारी रही। केकड़ी सहित आसपास के अनेक गांवों से आए श्रद्धालुओं ने भगवान शनि के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने शनि चालीसा का पाठ किया। कार्यकर्ताओं ने दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरित किया। मंदिर पुजारी महावीर भार्गव ने बताया कि सूर्य पुत्र भगवान शनि की महिमा अपरंपार है। राजा विक्रमादित्य भी शनि के कोप से बच नहीं सके थे। इसी प्रकार ब्यावर रोड चौराहे पर स्थित शनिदेव मंदिर एवं अजमेर रोड पर अस्पताल के सामने स्थित शनि मंदिर में भी अनेक कार्यक्रम हुए।

Exit mobile version