Site icon Aditya News Network – Kekri News

शराब के लिए टोकने पर पुत्र ने की पिता की हत्या, करतूत छिपाने के लिए किया अंतिम संस्कार

सावर थाना पुलिस की गिरफ्त में पिता की हत्या का आरोपी पुत्र।

केकड़ी, 05 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सावर थाना क्षेत्र के ग्राम टांकावास में शराब पीने से मना करने पर एक बेटे ने पिता की हत्या कर दी। खुद की करतूत छिपाने के लिए उसने अगले दिन सवेरे पिता का अंतिम संस्कार भी कर दिया, लेकिन बाद में रिश्तेदारों के पूछने और दबाव डालने पर उसने सच्चाई कबूल कर ली। घटना शनिवार देर रात की है, लेकिन खुलासा मंगलवार सुबह हुआ। हत्या की जानकारी मिलने पर सावर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टांकावास निवासी कैलाश खटीक (50) व उसके बड़े बेटे कन्हैयालाल खटीक के बीच शराब को लेकर अक्सर विवाद होता था। पिता शराब पीने के लिए मना करता था, लेकिन पुत्र को यह नागवार गुजरता था। गत 2 सितम्बर (शनिवार) को दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

मृतक कैलाश खटीक (फाइल फोटो)

दिन में कई बार हुआ झगड़ा बताया जाता है कि दोनों के बीच दिन में कई बार झगड़ा हुआ। रात को कन्हैयालाल ने चारपाई की लकड़ी से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। अगले दिन सवेरे आरोपी ने तुरंत ही पिता का अंतिम संस्कार करवा दिया। इस दौरान शरीर पर चोट के निशान देखकर रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने उससे पूछा तो उसने कहा कि रात को पिता ने ज्यादा शराब पी ली थी, जिससे गिरने से यह चोट आई है। लोगों ने अंतिम संस्कार के दौरान तो ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन बाद में शक होने पर कन्हैया लाल से वापस पूछताछ की और सच नहीं बताने पर बहिष्कार करने की चेतावनी दी, जिसके बाद आरोपी ने सारी बात बता दी।
सावर थाना क्षेत्र के टांकावास में हत्या की घटना के बाद मौके से साक्ष्य एकत्रित करती एफएसएल टीम।

एफएसएल टीम ने एकत्रित किए साक्ष्य मृतक कैलाश खटीक का छोटा बेटा हंसराज घटना के समय रामदेवरा पदयात्रा पर गया हुआ था। वह रक्षाबंधन के दिन गांव से रवाना होकर घटना वाले दिन मसूदा ही पहुंचा था। लोगों ने सूचना देकर उसे वापस बुला लिया। जिसके बाद हंसराज ने पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस ने अनुसंधान के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के दौरान घर में अन्य सदस्य भी मौजूद थे। इस तरह से हत्या करना और अंतिम संस्कार कर देना संभव नहीं है। ऐसे में पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि परिवार में अन्य किस किस को इस घटना की जानकारी थी तथा उनकी भूमिका क्या थी। मंगलवार को अजमेर से एफएसएल टीम टांकवास पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया तथा आवश्यक सबूत एकत्रित किए।

Exit mobile version