केकड़ी, 9 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को स्वायत्त शासन विभाग जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में इन्दिरा गांधी शहरी रोजगारी गांरटी योजना का विधिवत उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केकड़ी नगर पालिका को भी जोड़ा गया। इसमे जनप्रतिनिधि एवं पालिकाकर्मियों ने भाग लिया। अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि पहले दिन 5 कार्यों के लिए 10 मस्टरोल जारी किए गए है। जयपुर रोड़ स्थित पोकी नाडी पर खुदाई, सफाई व मेड बंदी कार्य का शुभारम्भ पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू के कर कमलों से किया गया। इसी के साथ चार अन्य कार्य भी शुरु हुए। जिसमे स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पर पौधे लगाने का कार्य, अम्बेडकर भवन व नगरपालिका भवन में पेड़ पौधे लगाने, अजमेर रोड़ स्थित श्मशान में जंगल सफाई व पौधरोपण का कार्य शामिल है। पहले दिन कुल 49 मजदूर उपस्थित रहे।
शहरी बेरोजगारों के लिए शुरु हुई रोजगार गारंटी योजना, पहले दिन 5 कार्यों के लिए जारी हुए 10 मस्टरोल

केकड़ी में शहरी रोजगार गारन्टी योजना का शुभारम्भ करते पालिका अध्यक्ष साहू एवं अन्य।