केकड़ी, 5 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मनरेगा योजना की तर्ज पर अब शहरों में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना जल्द शुरू हो रही है। इसमें शहरी क्षेत्र में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद परिवारों को 100 दिन का रोजगार मिल सकेगा। नगर पालिका केकड़ी के अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में निवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय, बेरोजगार, जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिहाज से सभी नगरीय निकायों में इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा की थी। योजना के अनुसार शहरी क्षेत्र निवासी परिवारों को (18 से 60 वर्ष उम्र के सदस्य को) जन आधार कार्ड के आधार पर पंजीयन कर एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार स्थानीय निकाय के माध्यम से दिया जाएगा। योजना में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता, सेनिटेशन कार्य, सम्पत्ति विरूपण रोकने संबंधी कार्य, कन्वेंजन्स, सेवा संबंधी कार्य, हैरिटेज संरक्षण प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण, कृषि व वन विभाग के पौधे तैयार करना शामिल है। योजना मे ऑनलाइन मस्टरोल जारी किया जाएगा। श्रमिकों (कुशल व अर्द्धकुशल) को श्रम विभाग की अधिसूचित न्यूनतम मजदूरी का ऑनलाइन भुगतान बैंक खाते में प्रत्येक 15 दिन में किया जाएगा। योजना में रुचि रखने वाले परिवार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल https://irgyurban.rajasthan.gov.in के लिंक पर क्लिक करके भी पंजीकरण कराया जा सकता हैं।
शहरी बेरोजगारों को मिली बड़ी सौगात, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना के तहत पंजीकरण हुआ शुरु

केकड़ी नगर पालिका भवन का फाइल फोटो।