Site icon Aditya News Network – Kekri News

शहर में दिनदहाड़े चोरों का आतंक, घर के बाहर भी सुरक्षित नहीं है बाइक

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 09 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में इन दिनों बाइक चोर गिरोह की सक्रियता से आमजन परेशान है। ये चोर दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे है। इनकी हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि शहर के बीचों बीच स्थित घरों के बाहर खड़ी बाइक को चुराने में भी गुरेज नहीं कर रहे है। शनिवार को भी अज्ञात चोर सरावगी मोहल्ले में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

हैण्डल लॉक तोड़ कर की वारदात प्राप्त जानकारी के अनुसार खिड़की गेट सरावगी मोहल्ले में रहने वाले सुदीप सोनी ने शनिवार शाम को करीब 4 बजे अपने घर के बाहर बाइक खड़ी की व हैण्डल लॉक लगाकर घर के अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद वापस आकर देखा तो बाइक गायब मिली। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की, लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। सूचना पर मौके पर पहुंची केकड़ी शहर थाना पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन अधिकतर कैमरे बंद होने से चोरों की पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी।
प्रतीकात्मक फोटो

तीसरी आंख को हुआ मोतियाबिंद लोगों का कहना है कि केकड़ी शहर में होने वाली अवांछित गतिविधियों पर नजर रखने वाली तीसरी आंख को इन दिनों मोतियाबिन्द हो रखा है। कई कैमरे रखरखाव के अभाव में शोपीस बने हुए है। ऐसे में किसी भी तरह की अवांछित गतिविधियां कैमरों में दर्ज नहीं हो पा रही। जहां एक ओर प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है, वहीं चोरों की पौ—बारह पच्चीस हो रही है।

Exit mobile version