Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजशांतिपूर्ण प्रदर्शन पर दमनकारी नीति अपनाना बेहद निंदनीय, चुकानी होगी बर्बरता की...

शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर दमनकारी नीति अपनाना बेहद निंदनीय, चुकानी होगी बर्बरता की कीमत

केकड़ी, 20 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रदेश माली समाज के तत्वाधान में जयपुर के विद्याधरनगर स्टेडियम में गत 15 सितम्बर को आयोजित राज्य स्तरीय हल्ला बोल रैली के दौरान शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे समाज के प्रमुख लोगों को गिरफ्तार करने से स्थानीय सैनी माली समाज के लोग आक्रोशित है। समाज के लोगों ने मंगलवार को रैली निकाल कर प्रदर्शन किया तथा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर समाज के सभी लोगों को तत्काल प्रभाव से रिहा करने की मांग की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

केकड़ीः रैली निकाल कर प्रदर्शन करते माली समाज के लोग।

पुलिस कार्रवाई का विरोध ज्ञापन में बताया कि 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा था। लेकिन पुलिस ने दमनकारी नीति अपनाते हुए राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक चन्द्रप्रकाश सैनी समेत समाज के कुल 84 जनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान कई जने चोटिल हुए। समाज की मांग है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए समाज के सभी लोगों को तत्काल प्रभाव से रिहा किया जाए तथा 11 सूत्री मांग पत्र पर सार्थक कार्रवाई की जाए। अन्यथा समाज द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

RELATED ARTICLES