Thursday, May 1, 2025
Homeदेशशाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न, कनिष्ठ वर्ग में तनिषा व...

शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न, कनिष्ठ वर्ग में तनिषा व अंजलि एवं वरिष्ठ वर्ग में शिवराज व हेमराज रहे विजेता

केकड़ी, 02 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा सोमवार को शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बृजराज शर्मा व बालिका विद्यालय की उप प्रधानाचार्या भगवानी मीणा अतिथि के रूप में मंचासीन रही।
सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 35 बच्चों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया। बेहतर परिणाम देने वाले बच्चों ने अगले चरण में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रश्नोत्तरी के आधार पर कनिष्ठ वर्ग में राजकीय बालिका विद्यालय केकड़ी की तनिषा जैन व अंजलि सैनी ने प्रथम एवं आन एकेडमी केकड़ी के ईशान यादव व चंचल चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
केकड़ी: भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रश्नोत्तरी राउंड में भाग लेते प्रतिभागी।

विजेता प्रतिभागी प्रान्त स्तर पर लेंगे भाग इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में राजकीय माध्यमिक विद्यालय जूनियां के शिवराज कीर व हेमराज माली ने प्रथम एवं राजकीय बालिका विद्यालय केकड़ी की अदिति अच्छेरा व कृष्णा कुमारी मीणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रकल्प प्रभारी राजेन्द्र न्याती एवं महिला प्रमुख ममता विजय ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में केकड़ी शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आयोजन में कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, महावीर पारीक, कैलाश चन्द जैन, हरिनारायण बिदा, तेजराज मेवाड़ा, निहालचंद मेड़तवाल, बहादुर सिंह शक्तावत, रवि मूणियां, वासु कोरानी, रजत माहेश्वरी, आभा बेली, सरोज नरूका आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES