Wednesday, April 30, 2025
Homeसामाजिकशादी के बाद भी समझा शिक्षा का महत्व, एनजीओ ने किया किशोरियों...

शादी के बाद भी समझा शिक्षा का महत्व, एनजीओ ने किया किशोरियों व बहुओं का अभिनन्दन

केकड़ी, 14 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महिला जन अधिकार समिति के तत्वावधान में शनिवार को भरांई में सहयोगी अभिभावक सहभागी परिवार, खुशहाल बचपन खुशहाल समाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उच्च स्तर की पढ़ाई करने वाली उन सभी किशोरियों व बहुओं का अभिनन्दन किया गया। जिनकी शादी हो चुकी है, लेकिन अभी गौना नहीं हुआ है अथवा ससुराल आने के बाद भी सास ससुर के सहयोग से पढ़ाई कर रही है। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षा सेन्टर पर कम्प्यूटर सीख रही बहुओं ने अपने अनुभव साझा किए।

प्रस्तुत किया सामूहिक नृत्य शुरुआत में खुशी एण्ड पार्टी ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में 42 महिला व पुरुष एवं 11 किशोरी व बहुओं को शील्ड और फोल्डर देकर सम्मानित किया गया। संचालन सुनीता अजमेरा ने किया। इस मौके पर विविध खेलकूद आयोजित किए गए। जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। आयोजन में महिला जन अधिकार समिति कार्यकर्ता मेहराज, शंभू, किरण मेघवंशी, रामपाल, पुखराज आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES