Wednesday, April 30, 2025
Homeशिक्षाशाला विकास के लिए दिया प्रशिक्षण

शाला विकास के लिए दिया प्रशिक्षण

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरसड़ी में पीईओ के अधीनस्थ आने वाले विद्यालयों के शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षाविद् रमेशचन्द पारीक मुख्य अतिथि एवं पंचायत समिति सदस्य सूरतादेवी बैरवा, पूर्व सदस्य कालूराम जाट व शिक्षाविद् मांगीलाल वैष्णव विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरसड़ी की सरपंच सोनू लोढ़ा ने की। प्रधानाचार्य विष्णु शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण की शुरुआत में अतिथियों ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। लसाडिय़ा के प्रधानाचार्य चन्द्रप्रकाश दाधीच ने दक्ष प्रशिक्षक की भूमिका निभाते हुए एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों की भूमिका व कर्तव्यों की विस्तृत विवेचना की। इस मौके पर समाजसेवी ज्ञानचन्द लोढ़ा, महावीर प्रसाद बैरवा, प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र कुमार, सूर्यप्रकाश पारीक, श्रीकृष्ण मीणा, रामनारायण लौहार, राजेन्द्र नामा समेत उगांई, उगानखेड़ा व मेवदाखुर्द विद्यालयों के एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES