केकड़ी, 22 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ग्राम पंचायत मोलकिया के आमली ग्राम स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी से नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से समझाइश की। तात्कालिक व्यवस्था के तहत एक शिक्षक की नियुक्ति करने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद तालाबंदी खोल दी गई। जानकारी के अनुसार शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमली में शिक्षकों की कमी से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षकों को विद्यालय के अंदर नहीं घुसने दिया। तालाबंदी के चलते स्कूली छात्र भी विद्यालय के बाहर ही बैठे रहे।
मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पीईईओ गायत्री शर्मा मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को लिखित में शिक्षक लगाने का आश्वासन दिया। सूचना मिलने पर सीबीईओ गोविंद नारायण शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों से समझाइश की। सीबीईओ गोविंद नारायण शर्मा ने ग्रामीणों की मांग पर हाथों हाथ एक शिक्षक को व्यवस्थार्थ आमली स्कूल में लगाया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। विरोध प्रदर्शन के दौरान आशाराम जाट, नंदलाल खाती, घीसा लाल कुम्हार, रामधन जाट, बन्ना लाल जाट, चतुर्भुज ढोली, राजेश ढोली, सत्यनारायण जाट, कैलाश चंद शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। बताया जाता है कि आमली विद्यालय में शिक्षकों के 8 पद स्वीकृत है। यहां फिलहाल 6 शिक्षक कार्यरत है। इनमे से भी एक महिला शिक्षक अवकाश पर है। ऐसे में विद्यालय में शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है।
शिक्षकों की कमी से गुस्साए ग्रामीण, विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
