Friday, August 15, 2025
Homeचिकित्साशिक्षक ने निभाया सामाजिक सरोकार, दुर्लभ समूह का रक्त डोनेट कर बचाई...

शिक्षक ने निभाया सामाजिक सरोकार, दुर्लभ समूह का रक्त डोनेट कर बचाई प्रसूता की जान

केकड़ी, 18 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती प्रसूता को दुर्लभ एबी नेगेटिव रक्त की आवश्यकता होने पर सरकारी सेवा में कार्यरत शिक्षक ने रक्तदान कर सामाजिक सरोकार निभाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती किशनगढ़ निवासी प्रसूता की सिजेरियन डिलेवरी होनी थी तथा हिमोग्लोबिन का स्तर भी बेहद कम था। चुंकि उक्त समूह बेहद दुर्लभ है तथा ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नहीं है, ऐसे में रक्त उपलब्ध कराना किसी चुनौती से कम नहीं था।

10वीं बार किया रक्तदान महिला रोगी के भाई ने बढ़ते कदम संस्थान के रक्तदान प्रभारी दिनेश वैष्णव से सम्पर्क कर रक्त उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। सोशल मीडिया पर रक्तदान की अपील का मैसेज पढ़कर मण्डा विद्यालय में पदस्थापित केकड़ी निवासी शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव ने रक्तदान करने की सहमति प्रदान की तथा अस्पताल पहुंच कर 10वीं बार रक्तदान कर प्रसूता की जान बचाई। रक्त संग्रहण कार्य में ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक, महावीर झाकल, शिवराज, नाहिदा आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES