Site icon Aditya News Network – Kekri News

शिक्षक ने लांघी मर्यादा की सारी सीमाएं, परीक्षा के दौरान छात्राओं के साथ की छेड़छाड़

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 16 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघते हुए शिक्षक व विद्यार्थी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। शिक्षक ने परीक्षा के दौरान अनियमितता बरतने की कोशिश की। वहां मौजूद छात्राओं ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने छात्राओं के साथ अभद्रता की तथा अश्लील हरकतें कर छात्राओं को डराया धमकाया। मामले का पता चलते ही विद्यालय प्रशासन ने शिक्षक को विद्यालय से रिलिव कर दिया।

रिपोर्ट में यह लिखा छात्रा के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ने गुरुवार को परीक्षा के दौरान अनियमितता बरती तथा छात्रों को नकल कराने का प्रयास किया। छात्राओं द्वारा नकल से रोकने पर शिक्षक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए खुद को गैंगेस्टर बताया। शिक्षक ने खुले शब्दों में छात्राओं को धमकी दी कि चुपचाप रहो अन्यथा ऐसी हालत करूंगा कि किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। कोई भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसके बाद उक्त शिक्षक ने छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें शुरु कर दी। अभिभावक की रिपोर्ट पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version