Site icon Aditya News Network – Kekri News

शिक्षक पिता के इंजीनियर पुत्र ने केकड़ी का नाम किया रोशन, सिविल सर्विस परीक्षा में प्राप्त की 569वीं रैंक, दूसरे प्रयास में मिली सफलता

केकड़ी: आईएएस में चयनित जितेन्द्र प्रसाद कीर की फाइल फोटो।

केकड़ी, 24 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र के ग्राम अलाम्बू के रहने वाले जितेंद्र प्रसाद कीर ने सिविल सर्विस परीक्षा में चयनित होकर गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जितेन्द्र ने देश में 569वीं रैंक हासिल की है। जितेन्द्र के पिता प्रहलाद कीर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमड़ावास में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत है। जितेन्द्र प्रसाद ने शुरुआती पढ़ाई कादेड़ा के विवेकानन्द विद्यालय में की। उसके बाद 8वीं तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय में की। अजमेर में कोचिंग के बाद बीटेक व आईटीआई मंडी हिमाचल प्रदेश से की। शिक्षा पूर्ण होने के बाद 6 साल तक नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नौकरी की। जितेन्द्र ने वर्ष 2021 में सिविल सेवा सर्विस की मुख्य परीक्षा में भाग लिया, लेकिन वे कुछ अंकों से पिछड़ गए।

दिन रात मेहनत का मिला फल जितेन्द्र प्रसाद ने दिन रात पढ़ाई कर 2022 में फिर से सिविल सेवा सर्विस मुख्य परीक्षा में भाग लिया और उनका चयन हो गया। जितेन्द्र ने बताया कि बचपन से ही देश सेवा के लिए काम करने की ठान रखी थी। पढ़ाई के दौरान कई तरह के उतार चढ़ाव आए, लेकिन माता-पिता, गुरुजनों और साथी मित्रों के सहयोग से आगे बढ़ता रहा। उनका मानना है कि जीवन में कोचिंग से ज्यादा, बेहतर गाइडलाइन मिलना जरूरी है। जितेन्द्र के पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, वहीं उनकी माता गृहिणी हैं। जितेन्द्र तीन भाई बहन है। छोटा भाई भीलवाड़ा जिले में शिक्षक है तथा छोटी बहन अभी पढ़ाई कर रही है।

Exit mobile version