केकड़ी, 3 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन आगामी 25 व 26 नवम्बर 2022 को केकड़ी में नगर पालिका रंगमंच पर किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बन्नाराम चौधरी गुरुवार को केकड़ी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु तेली ने बताया कि इस मौके पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बैठक आयोजित तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान सम्मेलन संयोजक विक्रांत वैष्णव, जिला अध्यक्ष रामधन जाट आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर संगठन के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
