Wednesday, March 12, 2025
Homeसमाजशिक्षा के अग्रदूत थे महात्मा ज्योति बा फुले, प्रतिमा पर पुष्प अर्पित...

शिक्षा के अग्रदूत थे महात्मा ज्योति बा फुले, प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

केकड़ी, 28 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्य तिथि पर पर मंगलवार को माली (सैनी) समाज के तत्वावधान में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री क्षत्रिय फूल मालियान नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष हेमराज कच्छावा ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्योतिबा को 19वीं सदी का प्रमुख समाज सेवक माना जाता है। उन्होंने भारतीय समाज में फैली अनेक कुरीतियों को दूर करने के लिए सतत संघर्ष किया। छुआ छूत, नारी-शिक्षा, विधवा–विवाह और किसानों के हित के लिए ज्योतिबा ने उल्लेखनीय कार्य किया है।

ये रहे मौजूद शुरुआत में सत्यनारायण बीदा, घीसालाल गढ़वाल, ओमप्रकाश गुलगांवा समेत समाज के लोगों ने पुराना कोटा रोड चौराहा पर ज्योतिबा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। आयोजन में बृज नारायण बिदा, रमेश चंद्र झाड़ोलिया, कैलाश चंद्र झाड़ोलिया, बालूराम करोड़ीवाल, कैलाश चंद अजमेरा, गणेश कच्छावा, रामप्रसाद मोहनिया, गुलाबचंद कच्छावा, छीतर लाल भाभीवाल समेत अन्य ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES