केकड़ी, 26 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली के निर्देश पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा गठित दल ने केकड़ी ब्लॉक में विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया तथा तैयारियों का जायजा लिया। टीम ने मैदान व्यवस्था, रेफरी पैनल, उद्घाटन व समापन समारोह एवं आयोजन संबंधी अन्य तैयारियों के बारे में चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दल में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी गोविंद नारायण शर्मा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत, जिला खेल अधिकारी द्वारा नियुक्त शारीरिक शिक्षक रामधन जाट एवं उपखंड कार्यालय द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी श्रीधर जाट शामिल रहे। टीम ने इस दौरान ग्राम पंचायत लसाडिया, नायकी, भराई , खवास व कादेड़ा के खेल मैदानों का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को जांचा। गौरतलब है कि आगामी 29 अगस्त से पूरे राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों व खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है।
शिक्षा विभाग की टीम पहुंची गांवों में, तैयारियों का लिया जायजा
