केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी कार्यालय द्वारा बुधवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2022 के तहत नवीन बोर्ड परीक्षा केंद्र राउमावि धूँधरी, राउमावि बोगला व पटेल आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय केकड़ी का अवलोकन अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत द्वारा किया गया। बोर्ड के निर्देशानुसार समस्त तैयारियों का जायजा लिया गया। सभी आवश्यक अभिलेखों के संधारण हेतु निर्देश केन्द्राधीक्षक व प्रधानाचार्य धूंधरी आशा मेहरा को दिए गए। ज्ञातव्य है कि राउमावि धूंधरी को इसी वर्ष से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा हेतु कक्षा 10 का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी व एसीबीईओ द्वितीय राजेन्द्र कुमार दरिया ने बताया कि केकड़ी ब्लॉक में कल से कक्षा 10 की अनिवार्य अंग्रेजी की परीक्षा के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन शुरु होगा। ब्लॉक में कक्षा 10 में कुल 3342 परीक्षार्थी व कक्षा 12 में 2803 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जो इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।
ब्लॉक में बोर्ड परीक्षा के कुल 19 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से एक केंद्र निजी विद्यालय पटेल आदर्श विद्या निकेतन अजमेर रोड को बनाया गया है। ब्लॉक के सभी केंद्रों पर विभागीय निर्देशानुसार माकूल व्यवस्था की गई है। प्रश्न पत्रों को केकड़ी व सावर थानों में सुरक्षित रखवाया गया है। साथ ही अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुमावत ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा धूंधरी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोगला में मिड डे मील का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू मिली। अधिकारियों ने पोषाहार प्रभारियों को पौष्टिक भोजन समय पर उपलब्ध कराने के निर्देशित दिए।