केकड़ी, 6 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खांडल विप्र समाज की बैठक का आयोजन रविवार को मंडी परिसर स्थित बालाजी मंदिर में किया गया। बैठक में आवश्यक चर्चा के बाद आगामी 13 नवम्बर को देवगांव गेट स्थित गोशाला सत्संग भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय किया गया। जिसमे शैक्षिक जगत की प्रतिभाओं, नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों एवं खेलकूद प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में पुरानी केकड़ी के अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा, नई केकड़ी के अध्यक्ष रामप्रसाद चोटिया, रामसरोवर शर्मा, मुकेश कुंजावडा, मुकेश कुमार शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा, मनोज चोटिया, दिलीप मिश्रा, कमल कुमार, रामचरण शास्त्री, राजेश शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर गोविंद शर्मा, दीपक शर्मा, मनीष शर्मा सहित समाज के अनेक जने मौजूद रहे।
शिक्षा व खेलकूद जगत की प्रतिभाओं समेत नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों का अभिनन्दन करेगा खाण्डल विप्र समाज

केकड़ी: खांडल विप्र समाज की बैठक में मौजूद समाजबंधु।